A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरमंडलामध्यप्रदेश

मंडला पुलिस ने किया पाइप चोर गिरोह का पर्दाफाश: 5 आरोपी गिरफ्तार; क्रेन से ट्रक में लोड कर ले जाते थे पाइप

#वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़

मंडला MP हेमंत नायक

मंडला न्यूज़ :- जिले की बीजाडांडी पुलिस ने एक पाइप चोर गिरोह का खुलासा किया है। ये गिरोह ग्रामीण क्षेत्र में नल-जल योजना के तहत बिछाए जाने वाले पाइपों को चोरी करते थे। ये खुले आम ट्रक लेकर आये और क्रेन (हाइड्रा) से भारी-भारी पाइपों को लोड कर ले जाने की तैयारी में थे। उसी दौरान ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी और पुलिस के आने के बाद हुई जांच में मामले का खुलासा हुआ।

पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से एक रायपुर और शेष चार जबलपुर निवासी हैं। आरोपियों से करीब आठ लाख कीमती चोरी के पाइप और चोरी के लिए प्रयुक्त हाइड्रा, ट्रक सहित कुल 92 लाख रुपए की सामग्री की जब्त की गई है। पुलिस आरोपियों को रिमांड में लेकर अन्य स्थानों में हुई चोरी के संबंध में पूछताछ कर रही है।

बीजाडांडी पुलिस ने बताया कि सिवनी जिले के निवासी नीरज कुमार बघेल ने नल जल योजना के कार्य में उपयोग में होने वाली डीआई पाईपों की चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

इस दौरान सूचना पर पांच आरोपियों संजू पंडित (42) पिता वैधनाथ पंडित निवासी जिला रायपुर, अखिलेश कटारिया (45), सूनील बर्मन (46), रूपेश झारिया (28) और मो. शब्बीर (40) पिता नजीर मंसूरी सभी निवासी जबलपुर को गिरफ्तार किया गया।92 लाख का सामान जब्त

आरोपियों के पास से चोरी के 20 पाइप, चोरी के पाइप लोड आयसर वाहन, हाईड्रा (क्रेन), फोर्ड कार और एक स्कूटी सहित कुल अनुमानित कीमत 92 लाख का सामान जब्त किया गया। पुलिस ने शनिवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर निवास न्यायालय में पेश किया और रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है।

*पांच आरोपी गिरफ्तार*

मामले में एसपी रजत सकलेचा ने बताया कि सूचना मिलने पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे चोरी के पाइप, पाइप ले जाने वाला ट्रक, हाइड्रा सहित रेकी के लिए प्रयुक्त कार और स्कूटी जब्त की गई है। अन्य जिलों में चोरी करने की सूचना पर रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!