झाबुआ। (09सितम्बर2024)/पपेश डामोर -जिला रिपोर्टर
झाबुआ। कलेक्टर द्वारा विभिन्न कक्षाओं में जाकर निरीक्षण किया गया और विद्यार्थियों का उपस्थिति रजिस्टर चेक किया गया। कक्षा में चल रही संस्कृत विषय की क्लास के संबंध में बच्चों से सवाल किए गए और शिक्षकों को विषय के बेसिक्स को अच्छे से समझाने को कहा। 9वीं के बच्चों को गणित का सवाल दिया, एक बालक द्वारा उसे जल्दी से सॉल्व करने पर उसे शाबाशी दी, विद्यालय में छात्र छात्राओं के गणित के प्रति रुचि देखकर अत्यधिक प्रसन्न हुए।
कलेक्टर द्वारा विद्यालय की कम्प्यूटर लैब में निरीक्षण कर छात्र छात्राओं को एम एस ऑफिस का ज्ञान दिया जाना चाहिए। बालकों से जब पूछा कि भविष्य में क्या बनना चाहते है, इस पर उनके द्वारा आर्मी में को करियर के रूप में चयनित करने का बताया,कलेक्टर ने कहा कि कम्प्यूटर लैब के माध्यम से आर्मी में जाने के लिए किन परीक्षाओं का आयोजन होता है यह पता करे यह आपका असाइनमेंट हैं।
कलेक्टर द्वारा विद्यार्थियों की मासिक टेस्ट की कॉपी एवं हर विषय की फेयर कॉपी देख कर निरीक्षण किया गया। कलेक्टर द्वारा छात्र छात्राओं से कहा गया कि इसी तरह मेहनत करते रहें, स्वाध्याय के माध्यम से विषय को आत्मसात कर समझ को बढ़ाए एवं प्रतिदिन रिवीजन जरूर करें।
विद्यालय में मासिक टेस्ट के निरीक्षण हेतु सहायक आयुक्त श्रीमती निशा मेहरा से एक दल के माध्यम से स्कूल में मासिक टेस्ट के असेसनेट से संबंधित जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। कलेक्टर द्वारा विद्यालय में करियर काउंसलिंग के माध्यम से भविष्य के लिए मार्गदर्शन करने हेतु निर्देशित किया।
कलेक्टर द्वारा समय से विद्यालय में उपस्थित ना होने वाले शिक्षकों को नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया, इसी के साथ सीएम राइज निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर पीआईयू के सब इंजीनियर को निर्देशित किया कि समयानुसार कार्य पूर्ण करें एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य करना सुनिश्चित करें।
रजला से निकलकर झाबुआ की ओर प्रस्थान करने के दौरान प्राथमिक विद्यालय वडलीपाड़ा पर रूककर निरीक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा एक शिक्षक के अनुपस्थित होने पर नोटिस दिए जाने हेतु एवं विद्यालय के मध्यान्ह भोजन गुणवत्तापूर्ण नहीं होने पर नाराजगी जतायी गयी।