Oplus_131072बिलासपुर/ शिक्षा के मंदिर में बीयर पार्टी,छात्राओं ने बर्थडे पार्टी में जमकर छलकाई जाम, स्कूल बना शराबखोरी का अड्डा, जिले से लगे मस्तूरी ब्लॉक में शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाला मामला उजागर हुआ है।जहां विद्या का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल पर छात्राओं द्वारा नशाखोरी का फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।इधर शिक्षा अधिकारी को इसकी भनक लगते ही प्रभारी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला मस्तूरी ब्लॉक अंतर्गत आने वाले भटचौरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला का है। जहा स्कूल की छात्राओं द्वारा क्लास रूम में ही बियर पार्टी और नशाखोरी करने का फोटो विडियो जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा हैOplus_131072कि 29 जुलाई को स्कूल की एक छात्रा का जन्मदिन मनाया गया। बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए छात्राओं ने क्लास रूम में ही बियर पार्टी करने का प्लान बनाया। क्लास रूम में ही बियर और चखना के साथ टेबल सजाया गया। जिसके बाद छात्राओं ने जमकर बियर पार्टी और नशाखोरी की।इस दौरान छात्राओं ने बकायदा बियर के बॉटल और पैग के साथ फोटो और रील भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है। इधर जब उक्त फोटो विडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तब क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ने रविवार को इसकी सूचना प्रभारी बीईओ शिवराम टंडन को दी।जिसके बाद डीईओ टी आर साहू के निर्देश पर सोमवार को प्रभारी बीईओ शिवराम टंडन स्कूल पहुंचे। जहा उन्होंने सभी का बयान दर्ज कर लिया है। इस दौरान उन्होंने बताया की उक्त मामले की सूचना पूर्व में ही स्कूल प्रबंधन को लग गई थी। इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन द्वारा उक्त मामले में कोई उचित कदम नहीं उठाया गया। इधर मामले में जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की बात कही जा रही है।आखिर कैसे नशाखोरी का अड्डा बन गया विद्या का मंदिर..? भगवान से बड़ा दर्जा पाने वाले शिक्षक ही सवालों के कटघरे में…!कहते है कि बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते हैं। उन्हें जैसा आकार दो वे वैसा ढल जाते हैं। लेकिन भटचौरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में जो छात्राओं द्वारा स्कूल में ही नशाखोरी का मामला प्रकाश में आया है। उसने यह सोचने मजबूर कर दिया है कि इन बच्चो को आखिर किसने ढाला होगा। इनके इस दुस्साहस की वजह अगर बाहरी परिवेश को मान लिया जाए तब भी किसी भी छात्राओं के द्वारा अपने ही स्कूल में ऐसी हरकतो का यह मामला हजम होना मुश्किल है। जो चीख चीख कर स्कूल में गरिमा के पद पर आसीन शिक्षको के विफलता को बयां कर रही है। आपको बता दे इस संगीन मामले पर भी स्कूल प्रबंधन के कान पर जूं तक नही रेंगा। तभी तो जब जांच के लिए प्रभारी ब्लॉक ऑफिसर की टीम स्कूल पहुंची तो उक्त व्लास रूम में जहा पहले बीयर पार्टी हुई थी। वहा से एक छात्रा मजे से सिगरेट पीते दिखी बताया जा रहा है, छात्राओं के इस हरकत के दौरान स्कूल में टीचर भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी छात्राओं को स्कूल में शराबखोरी करने से नहीं रोका। इधर स्कूल में बीयर पार्टी का फोटो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर से की है। जिसके बाद बीईओ ने इसकी जांच शुरू कर दी है।Oplus_131072बीइओ खुद इसके जांच के लिए स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने स्कूल स्टाफ और छात्र छात्राओं से पूछताछ की है। बीईओ का कहना है, बीयर पार्टी करते छात्राओं के फोटो जांच टीम को मिले हैं।प्रारंभिक जांच में स्कूल में बीयर पार्टी की बातें सामने आई है। स्कूल में शराबखोरी गंभीर मामला है। लिहाजा जांच रिपोर्ट के आधार पर अब आगे मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।