
विजिलेंस व विद्युत विभाग की टीम ने ग्रामीण क्षेत्र में की छापेमारी कर एक दर्जन से अधिक लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा एफआईआर दर्ज।*
—————————–
अंबेहटा (सहारनपुर)
विजिलेंस व विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को ग्राम रन्ढडी,और रामसहवाला में दो दर्जन सेअधिक विधुत कनेक्शनों को चेक किए गए। विजिलेंस एवं विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से लोगों में खलबली मच गई। चेकिंग के दौरान विद्युत विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों ने गाली गलौज धक्का मुक्की की। उपखंड अधिकारी अम्बर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि दो गांव में विधुत
विभाग और विजिलेंस संयुक्त टीम द्वारा बिजली चोरी को रोकने के लिए छापामारी की कार्रवाई की गई है। दो दर्जन से अधिक लोगों के विधुत कनेक्शनों को चैक किया गया है। जिसमें 18 लोग मीटर से अलग केबल डालकर बिजली चोरी करते हुए पाए गए जिनके विरुद्ध चोरी की एफआईआर दर्ज कराकर विभागीय कार्रवाई की गई। टीम में विष्णु कोटारी,अवर अभियंता अश्विनी चौबे, जई नितिन कुमार, आदि लाइनमैन मौजूद रहे।