A2Z सभी खबर सभी जिले की

चोरों के हौसले बुलंद, दो ट्रैक्टरों की बैटरी निकाल कर हुए रफूचक्कर पीड़ित ने कुछ दूरी तक पीछा किया परन्तु पकड़ने में रहे नाकाम

चोरों के हौसले बुलंद, दो ट्रैक्टरों की बैटरी निकाल कर हुए रफूचक्कर पीड़ित ने कुछ दूरी तक पीछा किया परन्तु पकड़ने में रहे नाकाम

पूरा मामला जनपद झांसी के टहरौली तहसील व थाना टोड़ी फतेहपुर क्षेत्र अंतर्गत तालाब पुरा मुहल्ले से जहां टोडीफतेहपुर के तालापुरा में रहने वाले गोविंदास पुत्र भगवानदास कुशवाहा ने बताया कि मेरे व मेरे भाई केशवदास कुशवाहा दोनो भाईयो के ट्रैक्टर रोजाना की तरह बाडे में रखे रहते थे रात्रि करीब 3 बजे एक मोटरसाइकिल से आकर अज्ञात कुछ चोरो ने दोनों ट्रैक्टर में लगी बैटरियों को निकाल लिया और मेरे व मेरे भाई के दोनो ट्रैक्टरों की बैटरी निकाल कर ले जाने लगे तब तक मेरे भाई केशवदास ने उन चोरों को देखा व आवाज लगाकर टोका और तब तक घर बालो को आवाज लगाई तब तक तो चोर मोटरसाकिल से निकल गए। केशवदास कुशवाहा ने कुछ दूर तक पीछा किया। परन्तु अज्ञात चोर नही रुके ,तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल से भाग गए। अज्ञात चोरों को पहचान नहीं पाया।पीड़ित ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी तो मौके पर थाना अध्यक्ष देवेश कुमार उपाध्याय घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितो को शीघ्र से शीघ्र चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया।

*टहरौली तहसील के टोड़ी फतेहपुर क्षेत्र से तहसील ब्यूरो मुकेश कुशवाहा की खास रिपोर्ट*

Back to top button
error: Content is protected !!