
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। मकरोनिया नगर पालिका के उपाध्यक्ष मीनाक्षी विजय गौतम के घर के बाहर खड़ी कार पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज सुन क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। आसपास के लोग घर से बाहर आ गए जहां देखा तो कार के शीशे में गोली लगी थी। घटनाक्रम सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत लिया और जिनसे पूछताछ की जा रही है। मकराना नगर पालिका वार्ड क्रमांक 5 में रहने वाली नगर पालिका उपाध्यक्ष मीनाक्षी विजय गौतम परिवार के साथ अपने घर में थी। घर के बाहर कार खड़ी थी। अचानक घर के बाहर गोली चलने की आवाज सुनाई दी। उनके पति विजय गौतम और परिवार के अन्य सदस्य बाहर आए। घटनाक्रम देखते हुए उन्होंने सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगाले। कमरे में दो बाइक सवार बदमाश कार पर गोली चलाते हुए नजर आए। गोली लगने से कर का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ। नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विजय गौतम ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपियों की धर पकड़ के लिए टीम तैयार की। टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया। घटनाक्रम के संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है