A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशकुशीनगर

सुकरौली में ट्रामा सेंटर बनाने की उठने लगी मांग

कुशीनगर / सुकरौली बाज़ार , नगर पंचायत सुकरौली में ट्रामा सेंटर बनाने की मांग होने लगी है। लोगों का कहना है कि फोरलेन किनारे स्थित सुकरौली व आसपास के क्षेत्र में आए दिन मार्ग दुर्घटनाओं में लोग घायल होते हैं। स्थानीय स्तर पर उपचार की समुचित सुविधा न होने से घायलों को जिला अस्पताल या फिर मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर किया जाता है। वहां पहुंचने में एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है। जिससे अधिकांश घायल दम तोड़ देते हैं। ढाढ़ा से लेकर गोरखपुर जिले के जगदीशपुर, माड़ापार तक होने वाली दुर्घटनाओं में घायल लोगों के प्राथमिक उपचार की सुविधा केवल सुकरौली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ही है। प्राथमिक उपचार के बाद यहां से घायलों को रेफर किया जाता है। इस वजह से उपचार मिलने में देरी हो जाती है। इस वजह से सुकरौली में ट्रामा सेंटर स्थापित किया जाना आवश्यक है। सुकरौली में रहने वाले मोहन लाल गुप्त का कहना है कि ब्लाक परिसर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को ही ट्रामा सेंटर के रूप में विकसित किया जाए, जिससे कि फोरलेन पर होने वाले हादसों में घायल लोगों को समय पर समुचित उपचार मिल सके। परसिया के विश्वजीत त्रिपाठी ने कहा कि फोरलेन पर दुर्घटना अधिक होने से घायलों को तात्कालिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्र में कोई बड़ा अस्पताल नहीं है। समय पर उपचार न मिलने से अधिकांश की मृत्यु हो जाती है। चंदन, मनोज, केशव प्रजापति, रविन्द्र गुप्ता आदि ने भी ट्रामा सेंटर बनवाने की मांग की।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!