
विवादित जमीन पर गांव के दबंगों ने रात में कब्जाने की कोशिश।
पीड़ित अनिरुद्ध मिश्रा द्वारा रोक जाने पर दबंगों ने पीड़ित व पीड़ित के लड़के के साथ की मारपीट।
दबंगो ने रात में पीड़ित के लड़के आकाश मिश्रा के ऊपर चाकू से दबंगों ने किया वार।
दबंगों ने पीड़ित के लड़के का चाकू से हाथ काट कर कर दिया घायल।
आसपास के लोगों द्वारा इकट्ठा होने पर दबंग वाहन से हुए फरार।
पीड़ित ने 112 डायल कर मामले की शिकायत ,नही हुई कोई सुनवाई।
पीड़ित अनिरुद्ध मिश्रा ने चौकी इंचार्ज अवनीश सिंह का पैर पकड़कर चीख – चीखकर लगा रहा है न्याय की गुहार।
दबंगों को सह देने का पीड़ित ने चौकी इंचार्ज महदेवा के ऊपर लगया आरोप।
लालगंज थाना क्षेत्र के नेवारी गांव का है पूरा मामला।