
श्रवण साहू,कुरूद। ग्राम सेमरा बी (बारना) में समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से 26, 27, 28 व 29 सितंबर 2024 से अखंड रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है यह आयोजन प्रतिवर्ष के अनुसार लगातार 71 वें वर्ष है। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ अंचल के ख्याति प्राप्त मंडली भाग लेंगे प्रत्येक मंडली को ₹2200 सान्तावना राशि दी जाएगी तथा झांकी एवं गायन में स्थान प्राप्त करने वाली मंडली को पुरस्कार एवं अलग अलग विधा पर विशेष पुरस्कार से सम्मान किया जाएगा उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्राम विकास समिति व ग्राम युवा संगठन के सदस्य एवं ग्रामवासी लगातार कार्य में लगे हुए हैं। यह जानकारी रामनारायण साहू ने दिया तथा अंचल के सभी भक्तजनों को कार्यक्रम का आनंद उठाने एवं सत्संग लाभ लेने के लिए सादर आमंत्रित किया गया है। विभिन्न ग्रामों से आने वाले सभी दर्शक दीर्घा भक्त जनों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था तीनों दिन रहेगा एवं अंतिम दिवस के दिन पूरे ग्राम वासियों को महाप्रसादी भंडारा दी जायेगी।