
सीकर. शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किशोरी मेला ब्लॉक धोद की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सबलपुरा में आयोजित किया गया जिसमें कुल 32 विद्यालयों ने भाग लिया। शहीद पूरनमल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साँवलोदा धायलान के प्रधानाचार्य फिरोज खान ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 6 जोन बनाए गए जिसमें साँवलोदा धायलान की छात्राओं ने तीन जोन में प्रथम व अन्य दो जोन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा सुरभि शर्मा, दीपिका कंवर, ज्योति, दिलराज कंवर ने प्रथम एवं प्रियांशी बीरडा व पूजा कंवर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय पहुंचने पर प्रभारी मंजू कालेर एवं विजेता छात्राओं का विद्यालय स्टाफ द्वारा स्वागत किया गया तथा बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।