A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़

दिव्यांग बाबूलाल मानिकपुरी की आवास की हुईं चिंता दूर

सारंगढ़ संवाददाता-चित्रसेन घृतलहरे 

लड़खड़ाते आवाज में छिपे मांग को सरकार ने समझा और दिया पीएम आवास

सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले के सरसीवां तहसील के ग्राम पंचायत गाताडीह के आश्रित ग्राम अमलीडीह निवासी दिव्यांग बाबूलाल मानिकपुरी अपने बातों का उच्चारण सही ढंग से नहीं कर पाते। जब बात करते हैं तो लड़खड़ाते हैं। राज्य सरकार ने उनके लड़खड़ाते बातों में छिपे दिव्यांगता व उनके आवास की मांग, जरूरत को समझा और पीएम आवास योजना ग्रामीण से उनको लाभ दिया। दिव्यांग बाबूलाल के लिए पीएम आवास केंद्र और राज्य सरकार का बड़ा सहयोग है। राज्य सरकार की ओर से उनको पेंशन से 500 रुपए, प्रतिमाह राशन 35 किलो चावल और महतारी वंदन योजना से उनकी पत्नी को प्रतिमाह एक हजार रुपए मिलते हैं। सरकार के सहयोग से उनके लिए उनका पीएम आवास बना है जिससे वे संतुष्ट हैं और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विष्णु देव साय को धन्यवाद दिया है।

अपनी उम्मीद, जीवटता, हौसला और सकारात्मक सोच से दिव्यांग बाबूलाल अपनी पत्नी और दो बेटियां के साथ मेहनत करते हुए सामान्य जीवन व्यतीत कर हैं। बाबूलाल ने अपने बारे में जानकारी दिया कि वर्ष 2007 के आसपास ओंकारेश्वर मध्यप्रदेश के जेपी कंपनी में वे श्रमिक का काम करते थे, तब उनके पैर में कैंसर हो गया, जिनकी वजह से उनके पैर को काटना पड़ा और वह सामान्य से दिव्यांग हो गए। अमलीडीह गांव की बस्ती में पुराने घर में वे रहते थे। सरकार ने जब पीएम आवास बनाकर दिया तो वे स्कूल के पास नए घर में रहने लगे हैं। पीएम आवास निर्माण तक सामग्री लाने एवं अन्य कार्यों में समन्वय बनाने के लिए सास ससुर ने सहयोग किया है। घर के पास एक छोटा सा ठेला में कुरकुरे बिस्किट गुटका आदि बिक्री कर अपनी आजीविका चलाते हैं। यदि सरकार उनके आवास के लिए सहयोग नहीं करते तो उनके जीवन में आवास की समस्या बनी रहती। सरकार के सहयोग से आवास बना है तो स्कूल और मेन रोड के पास ही सड़क किनारे दुकान संचालित करने से उनको लाभ मिला है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!