
सूत्रों से खबर है सहारनपुर से….
प्राधिकरण के ईमानदारी वाले लापरवाह अफसर और कमिश्नर दफ़्तर में फ़ाइल दबाने वाले लोग आखिर है कौन
दरअसल सहारनपुर के कई होटल जो शहर में लगातार चर्चाओं का विषय बने रहते हैं…..चर्चाओं के मुद्दे भी अलग अलग होते हैं……फिलहाल मुद्दा हैं अवैध होटलो के मालिको द्वारा अधिकारियों को ठेंगा दिखाना……रेलवे रोड स्थित कुछ होटल जैसे ईगल होटल ,वरदान होटल ,एलाइट होटल ,रीगल होटल ,सत्कार होटल ,हिल टाउन होटल समेत कुछ और भी लाइन में हैं……जो शत्रु भूमि/नजूल के बड़े वाले शत्रु बने हुए हैं……मतलब ये हैं ये होटल अवैध तरीके से शत्रु सम्पत्ति/नजूल पर खड़े हैं……अब सवाल ये हैं शत्रु भूमि/नजूल पर इन होटलों के निर्माण कैसे हुए क्योकि मानचित्र तो पास होता नही, फिर निर्माण हुआ कैसे…..निर्माण हुआ तो फिर कार्रवाई कहा गायब हैं जिम्मेदार और ईमानदार अफसरो की……?
दूसरी बात कुछ होटल ऐसे भी हैं जिन पर कार्रवाई का ठीकरा फूटा और सील लगाई गई…..सूत्र बताते है ईगल होटल के ध्वस्तीकरण के आदेश हुए थे जिसकी फ़ाइल कमिश्नर दफ्तर में दबी है आज तक, हालांकि सूत्र बताते है कि फ़ाइल गायब हो गई, वरदान होटल सील हुआ था, एलाइट होटल और उसके नीचे वाली दुकानें सील हुई थी……लेकिन इन होटलों के मालिकों ने जूतों के डिब्बो में लाखो की मिठाई पैक कर अधिकारियों को थमा दी…..और अपने अपने होटल के धंधे शुरू कर दिए
अब प्राधिकरण के अफसरों का आलम ये हैं……जहाँ देखी तरी वहाँ बिछा दी दरी……तो भाई प्राधिकरण के बड़े साहब से लेकर नींचे वाले तमाम अफसरान दरी बिछाए हुए बैठे हैं……बड़ी बेबसी और लाचारी के साथ प्राधिकरण के अफसरो का स्तर इतना गिर गया हैं कि वो अवैध होटलों पर कार्रवाई करने को तैयार नही……अवैध हुआ तो आंखे बंद कर मिठाई हजम कर गए हमारे सहारनपुर प्राधिकरण के ईमानदार अफसर……
जिस अवैध होटल की फ़ाइल कमिश्नर दफ़्तर में दबा दी जाए वहाँ किसी अफसर की कोई जिम्मेदारी नही…… हृषिकेश यशोद सहारनपुर के कमिश्नर साहब है और प्राधिकरण के अध्यक्ष है……अब उनके राज में इस तरह लापरवाही का अंबार कैसे हो सकता हैं…..ये भी बड़ा सवाल है अपने आप में……
अब बड़े सवाल यही खड़े होते हैं……खुला खेल चल हैं यहाँ, शत्रु भूमि/नजूल पर अवैध होटल…..कार्रवाई ना करने वाले प्राधिकरण के जिम्मेदार अफसर…..अधिकारियों द्वारा सील हटाकर होटल का धंधा करवाना, ईगल होटल का फ़ाइल गायब होना….
साबित वही होता हैं जिम्मेदारी किसी की नहीं हैं और काम सिर्फ 2 वाले ट्रैक पर चल रहा हैं
* एलिक सिंह
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़
AIMA MEDIA जन जन कि आवाज
8217554083