Lakhimpur Kheri News: दिन भर छाए रहे बादल, सर्दी की शुरुआत का एहसास
बंदे भारत लाइव न्यूज़ टीवी
जिला प्रमुख की खास रिपोर्ट
राहुल मिश्रा लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश
लखीमपुर खीरी। जिले में शनिवार को पूरे दिन बादल छाए रहे। हालांकि बरसात नहीं हुई। तेज हवाओं के चलने से मौसम सुहाना बना रहा। लोगों को सर्दी की शुरुआत का एहसास हुआ। खराब मौसम की वजह से बाजार में आवाजाही भी कम रही। उधर, मौसम का मिजाज देख बाढ़ प्रभावित गांवों के ग्रामीणों की धड़कनें बढ़ गईं हैं।
जुलाई के पहले सप्ताह और सितंबर में हुई भारी बारिश से जिले के करीब 200 गांव दो बार बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। दो दिन से मौसम ने फिर रुख बदला है, जिसे देखकर कटान पीड़ित परेशान हो गए हैं। शुक्रवार को जिले में रुक-रुककर करीब चार एमएम बारिश हुई। अगर लगातार बारिश और बनबसा बैराज से पानी पास किया गया तो तीसरी बार भी बाढ़ की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है।
जुलाई के पहले सप्ताह और सितंबर में हुई भारी बारिश से जिले के करीब 200 गांव दो बार बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। दो दिन से मौसम ने फिर रुख बदला है, जिसे देखकर कटान पीड़ित परेशान हो गए हैं। शुक्रवार को जिले में रुक-रुककर करीब चार एमएम बारिश हुई। अगर लगातार बारिश और बनबसा बैराज से पानी पास किया गया तो तीसरी बार भी बाढ़ की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है।
———–
बारिश से खेतों में जलभराव, फसलों बर्बाद
लखीमपुर खीरी/पसगवां। शुक्रवार को हुई बारिश से सदर ब्लॉक को जाने वाली सड़क पर जलभराव हो गया है। पसगवां क्षेत्र के कोटा मुगल, सुकरूद्दीनपुर, मोहम्मद पुरताजपुर, किरियारा, इब्राहिमपुर, नरदी, मुजफ्फरपुर आदि गांवों में तेज हवा व बारिश से गन्ना-धान की फसलें गिर गईं हैं। कई खेतों में बारिश का पानी भरा है।
URL Copied