अयोध्या
अयोध्या जिले के विकास खण्ड के माया बाजार में पिछले दिनों भारी बारिश में भीगते हुए मनरेगा मजदूरों द्वारा फोटो खिंचवाकर फर्जी हाजिरी लगवाने का मामला प्रकाश में आया है।जिसके चलते विकास खण्ड कार्यालय के कर्मचारी व वहा बने मनरेगा सेल की मंशा तथा उनकी कार्यशैली पर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।जब चारो तरफ खेतो में फसलें खड़ी है।और खेतो में पानी भरा है।जिससे चक मार्ग पर कार्य करना भरी बारिश में संभव ही नहीं नामुमकिन है।फिर भी माया बाजार में 27 सितंबर को 385 मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाई गई हैं।जिससे यह प्रतीत होता है कि इसके पीछे ब्लाक कर्मियों का कही न कही अपना स्वार्थ छिपा है।
2,502 Less than a minute