Home/Home / Category स्थान डग जिला झालावाड़ राजस्थान रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम हिचकोले खाती सड़क, जिसपर भी टोल वसूली , डग से क्यासरा तिर्थ स्थल 7 किलोमीटर एक तरफा के 40 रुपए टोल डग = सुकेत मेगा हाईवे निर्माण शुरू से ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। सड़क निर्माण गुणवत्ताहीन साबित होने के बावजूद क्षेत्र की मिट्टी को दोष देते हुए अधिकारियों ने लीपापोती कर दी , वाशिंदों को आज तक परेशानी दे रही है। लोगो का कहना हैं कि तत्कालीन भाजपा सरकार के जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते ठेकेदार और अधिकारियों ने उक्त सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया जिसका खामियाजा खराब सड़क का पूरा टोल स्थानीय वाहन मालिकों को भुगतना पड़ रहा है। कस्बे से तीन किलोमीटर डग भवानीमंडी मार्ग पर नियम विरुद्ध टोल लगने से क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री कायावर्णेश्वर महादेव मंदिर जाने हेतु भी श्रद्धालुओं को टोल की राशि एक तरफा 40 रुपए अदा करनी पड़ती है, टोल कंपनी ने स्थानीय लोगों के आज तक पास नहीं बनाए हैं जिससे उन्हें पूरा-पूरा टोल देना पड़ता है उक्त मार्ग पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, अधिकारी आते-जाते रहते है मगर इनको खराब सड़क, गड्ढे और नियम विरुद्ध लगे टोल बिल्कुल भी नजर नहीं आते हैं ,क्योंकि इनके टोल राशि नहीं लगती है, आमजन की जेब ढीली हो रही है मगर किसी को भी जनता की इस पीड़ा का जरा सा भी भान नहीं है *आपको बता दें कि सारंगा खेड़ा से महुडी खेड़ा मार्ग पर भी अवैध टोल वसूली* डग सुकेत मेगा हाईवे से महुडी खेड़ा जाने वाले कच्चे मार्ग पर भी टोल कंपनी बेरिकेट्स लगाकर खुलेआम टोल वसूली कर रही है ,मगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता आमजन की जेब ढीली करती नजर आ रही है। टोल कंपनी के कर्मचारियों ने मेगा हाइवे से लगी खाली जमीन पर तार फेंसिंग कर कब्जा कर लिया तथा वहीं पर महुडी खेड़ा मार्ग पर बेरिकेट्स लगा दिए जिससे उस मार्ग पर गुजरने वाले वाहनों से जबरन टोल वसूली की जा रही है। क्षेत्रीय विधायक कालुराम मेघवाल ने कहा कि अधिकारियों से बात कर महुडी खेड़ा मार्ग पर लिए जा रहे टोल को बंद करवाएंगे । आरएसआरडीसी के पीडी अंकित बिंदल ने कहा कि महुडी खेड़ा मार्ग पर टोल वसूली का पता करवाते हैं। शिवसेना जिला प्रमुख प्रकाश आनन्द ने कहा कि डग कस्बे के समीप नियम विरुद्ध टोल नाका बना हुआ है जो जल्द से जल्द बंद किया जाए तथा 10 सालों में स्थानीय लोगों के पास नहीं बनाने के चलते जो आर्थिक नुकसान हुआ है टोल कंपनी से वसूलकर महुडी खेड़ा मार्ग पर अवैध टोल वसूली को बंद करवा कर टोल कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए ।/Home / Category IMG_20240930_195704 IMG_20240930_195704