
श्री गंगानगर की ग्राम पंचायत पक्की और कोठा की बेटियों ने सिल्वर मेडल जीतकर मां बाप का ही नही पूरी ग्राम पंचायत का नाम रोशन किया है।ग्राम पंचायत पक्की के नसीब सिंह राय सिख (चोटा)की पुत्री सुखचैन कौर और कोठा निवासी परमजीत सिंह की पुत्री अमनदीप कौर ने राजस्थान सीनियर आर्चर चैंपियनशिप 2024में सिल्वर मेडल जीतकर गांव का नाम रोशन किया है।पूरे इलाके में सोशल मीडिया पर बधाईयां दी जा रही है।
पक्की सरपंच जसविंदर सिंह ने बाटियो को जीत पर बधाई दी है।