संवाददाता:- देवेन्द्र सुथार
राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती मनाई गई। प्राचार्या चिमनाराम, पदाधिकारियों व शिक्षिकाओं ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद छात्राओं ने निबंध, रंगोली, व भाषण प्रतियोगिता, मे हिस्सा लिया । प्राचार्य चिमनाराम ने बताया की महात्मा गांधी जी के सिद्धांतों को आगे बढ़ाते हुए अपने देश और आसपास के स्थान को स्वच्छ रखना चाहिए। इस कार्यक्रम में शिक्षक व छात्र, उपस्थित रहे, जिसने सभी को बापू की शिक्षाओं को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। गांधी जयंती के इस कार्यक्रम ने न केवल बच्चों में राष्ट्रपिता के प्रति सम्मान बढ़ाया, बल्कि उन्हें सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का भी संदेश दिया इस मौके पर । कनिष्ठ उपदेशक कांता । विशाल शर्मा’ पूनम चंद’ धर्मेन्द्र सुथार ‘ है एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे। इन विधार्थियों ने लिया प्रतियोगिता में भाग रंगोली प्रतियोगिता :- गुड्डी बिश्नोई’ कंचन ‘ अंजली ‘ सुमित्रा ‘ भावना ‘ मोनिका भाषण प्रतियोगिता :- गुड्डी बिश्नोई ‘ अंजली ‘ रामचन्द्र विश्नोई ‘ देवेन्द्र सुथार ‘ भावना पटेल निम्बध प्रतियोगिता :- रामचन्द्र बिश्नोई ‘ देवेन्द्र सुथार ‘ राकेश पटेल ‘ राहुल