A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरबिहार

भोजपुर मे एकता खादी समिति खादी प्रतिष्ठान का प्रभारी थानाध्यक्ष ने किया उद्घाटन

एकता खादी समिति खादी प्रतिष्ठान का प्रभारी थानाध्यक्ष ने किया उद्घाटन

गडहनी। आरा सासाराम मुख्य मार्ग स्थित गडहनी बाजार पर डाॅ मनोज कुमार के बगल मे एकता खादी समिति खादी भंडार विक्रय केन्द्र का नया प्रतिष्ठान (दुकान) का शुभारंभ किया गया।जिसका उद्घाटन गडहनी प्रभारी थानाध्यक्ष कुमार गौरव, रिंकु मुखिया, जदयू जिला मीडिया समन्वयक मोहम्मद इमरान अहमद उर्फ सोनु, प्रोपराइटर सारा फरहद, मोहम्मद लालबाबू के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।इस अवसर पर प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि इस प्रतिष्ठान से नगर पंचायत गडहनी सहित प्रखण्ड वासियों को खादी की वस्त्र आदि की खरीदारी करने मे काफी सहूलियत मिलेगी।आज खादी की मांग बढ रही है।प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर सारा फरहद आत्म निर्भरता का परिचय देते हुए रोजगार को बढावा देने का काम किया है।वहीं प्रोपराइटर ने कहा कि इस दुकान पर हर रेंज मे खादी की वस्त्र उपलब्ध है।यहां खादी के सभी कलेक्शन व वैरायटी मिलेगी।मौके पर राम प्रवेश सिंह कुशवाहा, प्रोफेसर अब्बुल हसन, आरिफ आलम सहित सैंकडो लोगो ने हजार। हजार की खरीदारी की।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!