
सीकर. समाज कल्याण सप्ताह के दूसरे दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयन्ती के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परीड़वाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र पुरोहित, सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरण मल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उप निदेशक प्रियंका पारीक सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस मौके पर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने महात्मा गांधी के आदर्शों को आज के युग में अधिक प्रासंगिक बताते हुए इनकों अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही। उन्होंने बापू के आदर्शो, जीवनदर्शन, सिद्धान्तों को अपनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि गांधीजी ने सत्य, अंहिसा के मार्ग पर चलने की बात कही थी जिसकी शुरूआत हमें अपने स्वयं से ही करनी चाहिए। गांधीजी का पूरा जीवन हमें प्रेरणा देता है। गांधीजी हमेशा मंशा, वाचा, कर्मणा की बात कहते थे, उन्होंने जीवन में स्वच्छता के महत्व पर बल दिया।
कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर शास्त्री की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया तथा शास्त्री की सादगी एवं आदर्शों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान सर्वधर्म प्रार्थना सभा में “रघुपति राघव राजा राम, वैष्णव जन तो तेने कहिए, हर देश में तू हर भेष में तू” गांधीजी के प्रिय भजनों का स्काउट गाईड के बच्चों ने गायन के साथ ही स्वच्छता की लघु नाटिका का मंचन कर उपस्थित जनों को स्वच्छता के महत्व का प्रेरक संदेश दिया।
कार्यक्रम के बाद जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कलेक्ट्रेट के लॉन में पौधारोपण किया तथा पांच दिव्यांगों को माला पहनाकर स्कूटी प्रदान की। इस दौरान महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक, जिला सह संयोजक राजेन्द्र प्रसाद सैनी, यूआईटी सचिव जगदीश प्रसाद गौड़, जिला परिषद सदस्य उर्मिला धायल, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा, जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार, सहायक निदेशक शिक्षा राकेश गढ़वाल, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. दीपक अग्रवाल, एडीईओ रामचन्द्र बगड़िया, समाजसेवी सुरेश अग्रवाल, जिला कलेक्टर के अतिरिक्त निजी सचिव सर्वेश माथुर, प्रवीण जांगीड़, साहित्यकार महावीर पुरोहित, सीओ स्काउट बसन्त लाटा, विनोद नायक, महेन्द्र पारीक, गंगासहाय यादव, योग गुरू डॉ. राजाराम, मनु स्मृति संस्थान की दुर्गा रणवां, धर्मगुरू शैलवंत, यादव कुमार शर्मा, मौलवी जमशेद अली, परविन्दर कौर सहित कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारी, कार्मिक उपस्थित रहे।