कोरियाछत्तीसगढ़

*कलेक्टर कोरिया ने बांटे प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र*

 

कोरिया – जिले के सोनहत में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को जनपद पंचायत सोनहत के सभी 42 ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2024-25 में स्वीकृत आवास हितग्राहियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन से अनुमति प्राप्त होने के बाद जनपद पंचायत सोनहत में अभी तक कुल 1584 आवासो को स्वीकृत किया गया है । ग्राम पंचायत लटमा में स्वीकृत आवास के हितग्राहियों को कलेक्टर श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी द्वारा स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया जिसमें जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी जनपद पंचायत सोनहत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी मनोज कुमार जगत मनरेगा के प्रोग्राम ऑफिसर प्रतीक जायसवाल भी उपस्थित थे। वर्ष 2024 25 में बड़ी संख्या में आवास स्वीकृत होने पर हितग्राही बहुत प्रसन्न हुए।

बता दें कि वर्ष 2024- 25 में स्वीकृत आवासों में उन्हें आवास निर्माण करने हेतु शासन से 120000 रुपए की सहायता राशि प्राप्त होगी एवं साथ ही 90 दिवस की मनरेगा मजदूरी प्रदाय की जाएगी जिसमें प्रथम किस्त ₹40000 प्रदान करने पर उन्हें आवास को दरवाजा स्तर तक निर्माण करने के बाद द्वितीय किस्त कि राशि 60000 प्राप्त होगी जिससे उन्हें आवास पूर्ण करना होगा तत्पश्चात उन्हें अंतिम किस्त की राशि 20000 रुपए प्रदाय की जाएगी।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!