Home/Home / Category जलदाय विभाग में अंधेर नगरी चौपट राजा अधिकारियों की अनदेखी से प्रतिदिन बह रहा है हजारों लीटर पानी स्थान डग जिला झालावाड़ राजस्थान रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम डग, जलदाय विभाग के अधिकारियों की अनदेखी से पाइप लाइन में लीकेज व टंकी भराने के बाद भी हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है, बुधवार प्रातः 6,30 बजे पथारी स्थित दोनों पानी की टंकी भराने के बाद भी पानी बह रहा है, वहीं दूसरी तरफ दो-दो दिन में नल में पानी आ रहा है , जिससे बरसात के मौसम में भी जनता पानी को तरस रही है, जिम्मेदार अधिकारी भी जान बूझ कर भी अंजाम बने बैठे है ,जब की कस्बे मे नलों में 2 दिन में पानी सप्लाई हो रहा है, अधिकारी गहरी निद्रा में विलीन होता है तो कर्मचारी उनकी अनदेखी का नाजाईज लाभ उठाकर ,जनता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, सप्लाई के वक्त बह रहा है , ऐसा लगता मानो कोई ट्यूबवेल में से पानी की धार बह रही हो, जबकि कई नलों मे पानी की एक बूंद भी नहीं टपकती है, ऐसे में आम जनता का जलदाय विभाग के अधिकारियों पर से भरोसा उठता जा रहा है ,जब नल उपभोक्ता से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि एक-दो दिन छोड़कर जल सप्लाई होता है काफी परेशानी आती है राजस्थान सरकार जल बचाव अभियान पर लाखों रुपया खर्च कर रही ,किंतु अधिकारी उसका भी मखोल उड़ा रहे हैं, जनता लाचार , अपना दुखड़ा किस को सुनाए/Home / Category IMG-20241003-WA0018 IMG-20241003-WA0018