A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेआजमगढ़ताज़ा खबर

छः दिनों से गायब व्यक्ति का शव सड़क के किनारे गड्ढे में उतराया मिला, क्षेत्र में सनसनी।


संवाददाता चन्द्रेश यादव की रिर्पोट
अतरौलिया,आजमगढ़ ।। अतरौलिया में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बगल में सड़क के किनारे पुराने भट्टे के गड्ढे में एक व्यक्ति का शव उतराया हुए था , एक व्यक्ति लघुशंका हेतु गया तो उसे पानी मे शव दिखाई दिया। शव मिलने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग इकट्ठा होने लगे। स्थानीय लोगो की सूचना पर पुलिस भी पहुँच गयी। पुलिश् मौके पर पहुंचकर लाश की पहचान में जुट गई। इसी दौरान मृतक के परिजन भी आ गए और शव की पहचान अंबेडकर नगर जिले के चकौता (गुलरहा) गांव निवासी राधेश्याम निषाद पुत्र रामआसरे निषाद उम्र लगभग 35 वर्ष के रूप में हुई,
पुलिस द्वारा इसकी सूचना उसके परिजनों को दे दिया गया था।

मौके पर मृतक का भाई घनश्याम निषाद पहुंचा उसने बताया कि राधेश्याम की हालात कुछ ठीक नहीं थी ।अतरौलिया में ही सीमा हॉस्पिटल में इसका इलाज चल रहा था। 26 सितम्बर को ही यह कहीं भाग गया था जिसकी तलाश की जा रही थी। मृतक के बड़े भाई घनश्याम ने बताया कि लगभग 15 वर्ष पूर्व पत्नी नीरज के साथ उनकी शादी हुई थी। इन्होंने दो शादियां की थी जिसमें एक पत्नी इनसे मुकदमा लड़ रही है। दोनों पत्नियों से एक-एक लड़के सूरज और आदित्य हैं। यह घर पर ही रहते थे।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!