A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशबस्ती

मिर्जापुर: सड़क हादसे में 10 की मौत

यूपी डेस्कः मिर्जापुर में रात 1 बजे प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर कछवां के पास बेकाबू ट्रक द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मारने सें 10 लोगों की मौत हो गई। 3 की हालत गंभीर है, उन्हें ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है। हादसा रात 1 बजे हुआ। ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार लोग मजदूर बताये जा रहे हैं जो भदोही से वाराणसी जा रहे थे। ट्रक की स्पीड इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर पर चढ़ गया। 

मृतकों की पहचान राम सिंहपुर मिर्जामुदार निवासी भानू प्रताप (25), विकास (20) और बीरबलपुर निवासी अनिल (35), सूरज कुमार ( 22), सनोहर (25), राकेश कुमार (25), प्रेम कुमार (40), राहुल कुमार (26), नितिन कुमार (22) , रोशन कुमार के रूप में हुई है। घायलों में बीरबलपुर निवासी आकाश (18), जमुनी (26), अजय सरोज (50) शामिल हैं। टक्कर से ट्रॉली से उछलकर कुछ लोग 15 फीट दूर सड़क पर जा गिरे, तो कुछ नाले में चले गए। 

ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे-पीछे बाइक से मजदूरों का ठेकेदार भी चल रहा था, तभी औराई की तरफ से बेकाबू ट्रक आ गया। ट्रैक्टर चालक जब कुछ समझ पाता, तब तक हादसा हो गया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। राहगीरों ने सूचना पर पुलिस पहुंची। राहत बचाव कार्य शुरू किया। क्रेन मंगवाकर ट्रक और ट्रैक्टर को अलग करवाया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया और मृतकों को शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। हंगामा करने लगे। इसकी सूचना पर एसपी अभिनन्दन और सीओ सदर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह से लोगों को समझा जाम खुलवाया

FacebookMastodonEmailWhatsAppLinkedInTwitterXTelegram
Back to top button
error: Content is protected !!