Home/Home / Category *पटाखा साइलेंसर का प्रयोग करना पड़ा भारी, यातायात पुलिस ने साइलेंसर हटवा कर 4300 रुपये का काटा चालान* *ध्वनि प्रदूषण, क्षमता से अधिक सवारी, बिना हेलमेट, बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, बिना दस्तावेज के तहत हुई कार्यवाही* शांति, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए छतरपुर पुलिस द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। ध्वनि प्रदूषण यंत्र इस्तेमाल कर अन्य चालकों का ध्यान भंग कर दुर्घटना प्रभावी ऐसे वाहन को जप्त कर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। छतरपुर नगर में कॉलेज रोड पर एक रॉयल एनफील्ड बुलेट जिसमें तीन लोग सवार थे, ध्वनि प्रदूषक साइलेंसर पटाखे जैसी आवाज आ रही थी, के द्वारा अन्य वाहन चालकों का ध्यान भंग कर यातायात व्यवस्था बाधित की जा रही थी। थाना यातायात पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान मोटरसाइकिल को रुकवाया, शासन द्वारा निर्धारित मानकों के विपरीत ध्वनि प्रदूषक साइलेंसर पाया गया, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं, निर्धारित क्षमता से अधिक 3 लोग सवार थे, आवश्यक दस्तावेज भी नहीं उपलब्ध करवाए गए। क्षमता से अधिक सवारी, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ना होना, बिना हेलमेट, आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध न होना, मानक के विपरीत ध्वनि प्रदूषक पटाखे जैसी आवाज वाला साइलेंसर पाए जाने पर थाना यातायात पुलिस ने विधिवत कार्यवाही की। ध्वनि प्रदूषण साइलेंसर हटवाकर 4300 रुपये का चालान काटा गया। *छतरपुर पुलिस द्वारा सभी वाहन चालकों को यह संदेश दिया जाता है कि शासन द्वारा निर्धारित मानकों के विपरीत वाहन में किसी भी तरह का यंत्र प्रयोग ना करें, दुर्घटना एवं यातायात बाधित प्रभावी पाए जाने पर कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।*/Home / Category inbound4575112679478805849 inbound4575112679478805849