काटोल एवं नरखेड़ रेलवे-स्टेशन पर जीटी एक्सप्रेस सहित अन्य चार ट्रेनों को फिर से रोकने का निर्णय रेलवे ने किया है। रेलवे के इस फैसले के बाद इस क्षेत्र के नागरिकों व स्कूल के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सकेगा। ज्ञात हो कि कोरोना के समय पर एक्सप्रेस ट्रेनों का रहां पर ठहराव बंद कर दिया गया था। जिसके बाद यात्रियों को खासकर नागपुर आने जाने वालों को परेशानी हो रही थी। काटोल नरखेड़ मे ट्रेनों के स्टॉपेज फिर से दिये जाने पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आशिष देशमुख ने रेलमंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का आभार व्यक्त किया है। काटोल व नरखेड़ मे रेलवे द्वारा इन ट्रेनों का स्टॉपेज देने को मंजूरी मिली-: ट्रेन 12159/12160-अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस, ट्रेन-12615/12616-जीटी एक्सप्रेस, ट्रेन 18237/18238-कोरबा- अमृतसर छत्तीसगढ एक्सप्रेस, को काटोल स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है।
2,527