
।
। सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी । कलेक्टर संदीप जी.आर. रहली विकासखंड के ग्राम समनापुर पहुंचे, जहां नौरादेही अभ्यारण्य से विस्थापित होने वाले परिवारों के लिए मध्यप्रदेश की पहली मॉडल कॉलोनी तैयार की गई है। कलेक्टर ने कालोनी का निरीक्षण किया एवं निर्देश दिए कि कॉलोनी में शेष अपूर्ण कार्य शीघ्रता से पूर्ण करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक के व्ही, रहली एसडीएम गोविंद दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। नौरादेही अभ्यारण्य से विस्थापित हुए 350 से भी अधिक परिवारों के लिए बनी मॉडल कॉलोनी के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कॉलोनी में बने सभी घरों को देखा उनके रंग एवं पुताई के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अन्य अपूर्ण कार्य भी सम-सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने कॉलोनी में बनने वाले पार्क, आंगनवाड़ी, प्राथमिक शाला, प्रशिक्षण केंद्र, चिकित्सा हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, संजीवनी केंद्र सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पानी की सुलभ उपलब्धता के लिए पीएचई विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिए कि जब तक पानी की स्थायी व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक टैंकर आदि के माध्यम से पानी की सप्लाई सुनिश्चित करें। इसी प्रकार प्रकाश व्यवस्था हेतु संपूर्ण कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए।