जेनिथ हॉस्पिटल बल्लभगढ़ में आज पंडित मूलचंद शर्मा जी का अभिनंदन समारोह था जिसमें जेनिथ हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर जी के शर्मा जी डॉक्टर प्रियंका शर्मा जी और अस्पताल के चेयरमैन श्री राम चरण शर्मा जी अन्य लोगो ने पंडित मूलचंद शर्मा जी को पगड़ी , माला पहनाकर स्वागत किया और डॉक्टर जी के शर्मा जी ने बताया कि जो विकास कार्य मूलचंद शर्मा जी ने कराए है उनके विकास की गति रुकनी नहीं चाहिए और सभी जातियों को साथ लेकर विकास कार्य कराए है पंडित मूलचंद शर्मा जी ने न जात-पात को लेकर कभी बटवारा न होने दिया ना होने देंगे । पंडित मूलचंद शर्मा को 36 बिरादरी में वोट देकर के अपना विधायक बनाया है डॉ जी के शर्मा ने मूलचंद शर्मा जी को फिर से एक बार शुभकामनाएं दी है और उनका अभिनंदन किया है
2,509 Less than a minute