बबीना में हर रोज लगने वाले जाम से कब मिलेगी मुक्ति छावनी परिषद बबीना एवं थाना पुलिस बबीना
आपको बता दें कि बबीना में हर रोज पंजाब नेशनल बैंक के तरह से लेकर मस्जिद के आगे तक इतना ज्यादा अतिक्रमण फैला हुआ है कि हर रोज ट्रैफिक जाम हो जाता है जिससे आम लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है अगर एंबुलेंस को समय निकालना हो तो कम से कम 1 घंटे वेट करना होगा तब वह जाकर निकाल पाएगी जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी मौज और मस्ती में चुस्त और दुरुस्त रहती हैं लेकिन जिस प्रकार से बबीना के दुकानदारों ने अतिक्रमण फैला रखा है 55 फुट की रोड को 10 फुट में तब्दील कर दिया है इन सब को छावनी परिषद बबीना व पुलिस अनदेखा कर अपने मस्त रहती है जबकि कई बार एसडीम सदर झांसी सीओ सदर झांसी द्वारा कड़े निर्देश दिए गए की रोड पर पहले अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए अन्यथा उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए लेकिन अधिकारियों के आदेश की अभेलना करते हुए बबीना थाना पुलिस व छावनी परिषद कार्यालय के कर्मचारी इस और तनिक भी ध्यान नहीं देते हैं एक दिन बड़ा हादसा होने का इन्तजार कर रहे हैं जिम्मेदार
और कोई हादसा होता है तो इसकी जिम्मेदार छावनी परिषद बबीना व पुलिस बबीना होगी लोगों से बात हुई है तो उन्होंने बताया कि छावनी परिषद हर रोज तह बजारी की वसूली करता है इसलिए एक और अतिक्रमणकारियों को हटाना
ना मुमकिन हो रहा है थाना पुलिस अपना पल्ला झाड़ती है की छावनी परिषद कार्रवाई करें हम साथ देंगे मगर दोनों ही अपने हाथ पैर हाथ रखकर कुंभकरण की नींद सो रहे हैं देखना यह होगा की एसडीएम सदर बा सीओ सदर के आदेश को माना जाता है या हवा हवाई यही दौड़ता रहता है
प्रदीप यादव दादा पत्रकार बबीना झांसी