
चौखड़ा इंडियन गैस एजेंसी के सामने स्थित मैदान पर बीती रात जागरण किया गया । अमित सिंह ग्रुप के तत्वावधान गीतो का आयोजन हुआ।
नवरात्रि के पर्व तहत आयोजित इस कार्यक्रम में “गौरी पुत्र गणेश” और हनुमान की आदि देवी देवता झांकी निकाली गई । कुछ क्षेत्रीय कलाकार सोनू और शिवम सिंगर के गीतों का आनंद उठाया।जागरण में भोजपुरी गायकों और गायिकाओं ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति से सभी को मंत्र मुक्त करदिया। अमित सिंह गायक ओर कोमल लता गायिका गीतो का आनंद लिया l अमित सिंह और गायक कोमल लता के गीतों से श्रोता झूमने नाचने लगे । सभी लोग भक्ति के गानों आनंद लुप्त उठाया।
इस जागरण के अवसर पर कुछ लोग वहां उपस्थित थे । मुन्ना गुप्ता, माहिनकू अर्कवंशी, गोपाल गुप्ता, मंटू प्रधान,संजय सिंह भारत यादव, युवा सहयोगी धीरू पवन गुप्ता आदि सभी लोग गोरखपुर से आए कलाकारों का स्वागत अभिनंदन किया ।