A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

निजी संवाददाता कुमारसैन उपमंडल कुमारसैन के इतिहासिक दरबार ग्राउंड में आज कोटेश्वर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुमारसैन के वर्ष भर खेल प्रतियोगिता व विधालय के होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कुमारसैन के रीना ठाकुर और गवर्नमेंट कॉन्टैक्टर स्माज सेवी ने मुख्य अतिथि शिरकत कीओर मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।इसी कड़ी में जगदीश रामचेक प्रधाना चार्य ने अध्यापक प्रअध्यापक वर्ग व विद्यालय की एस एम सी ने मुख्य अतिथि का जोरदार सवागत किया ओर माला टोपी शौल पहनाकर उन का स्वागत किया, प्रघाना चार्य जगदीश रामचैक ने बताया की वार्षिक परितोषण समारोह का आयोजन दूसरे दिन भी बडी जोर शोर व हर्षो उल्लास से मनाया गया। पहले दिन पूरी साल खेलों में आवल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया था। बताते चले की इस अवसर पर प्रवीण वर्मा कुमारसैन जॉन अध्यक्ष मुख्य अतिथि शिरकत की थी। आज श्रीमती रीना ठाकुर ने वार्षिक पारितोषिक समारोह मे मुख्य आतिथी शिरकत की व वर्ष भर मेधावी कक्षा में रहे छात्र और छात्राओं को सम्मानित कीया बताते चले की इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर वहा वाही लूटी। विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापक वर्ग व विद्यालयों के सभी विद्यार्थी और अभिभावक व विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य औरअध्यक्ष अमित सूद विशेष तौर से मौजूद रहे। कुमारसैन से विशाल वर्मा की रिपोर्ट

निजी संवाददाता कुमारसैन
उपमंडल कुमारसैन के इतिहासिक दरबार ग्राउंड में आज कोटेश्वर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुमारसैन के वर्ष भर खेल प्रतियोगिता व विधालय के होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कुमारसैन के रीना ठाकुर और गवर्नमेंट कॉन्टैक्टर स्माज सेवी ने मुख्य अतिथि शिरकत कीओर मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।इसी कड़ी में जगदीश रामचेक प्रधाना चार्य ने अध्यापक प्रअध्यापक वर्ग व विद्यालय की एस एम सी ने मुख्य अतिथि का जोरदार सवागत किया ओर माला टोपी शौल पहनाकर उन का स्वागत किया, प्रघाना चार्य जगदीश रामचैक ने बताया की वार्षिक परितोषण समारोह का आयोजन दूसरे दिन भी बडी जोर शोर व हर्षो उल्लास से मनाया गया। पहले दिन पूरी साल खेलों में आवल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया था। बताते चले की इस अवसर पर प्रवीण वर्मा कुमारसैन जॉन अध्यक्ष मुख्य अतिथि शिरकत की थी। आज श्रीमती रीना ठाकुर ने वार्षिक पारितोषिक समारोह मे मुख्य आतिथी शिरकत की व वर्ष भर मेधावी कक्षा में रहे छात्र और छात्राओं को सम्मानित कीया बताते चले की इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर वहा वाही लूटी। विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापक वर्ग व विद्यालयों के सभी विद्यार्थी और अभिभावक व विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य औरअध्यक्ष अमित सूद विशेष तौर से मौजूद रहे। कुमारसैन से विशाल वर्मा की रिपोर्ट

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!