
।
। सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। कलेक्टर संदीप जी आर के आदेश एवं देवरी एसडीएम श्रीमती भव्या त्रिपाठी के निर्देशन में राजस्व विभाग और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्यवाही की गई । निरीक्षण के दौरान देवरी बस स्टैंड पर चौरसिया होटल पर साफ सफाई का अभाव पाया गया, कोल्ड ड्रिंक की एक्सपायरी डेट की 52 बोतल विभिन्न मात्राओं की फ्रीजर में रखी पाई गई जिन्हें मौके पर नष्ट कराया है। शंका के आधार पर अमचूर चटनी एवं रसगुल्ला के नमूने संग्रहित किए गए साथ ही साफ सफाई एवं fssai के अन्य मानक के पालन करने हेतु सुधार सूचना का नोटिस जारी किया गया।