: खबर हे महाराष्ट्र नांदेड से
रिपोटर भारत वानरेहेडलाईन…..
सि.एच, शंकर राव ने काहा हे। की
साऊथ सेंट्रल रेल्वे मजदूर युनियन के जनरल सिक्रेट चुनाव में निशाणी लाल झेंडा को भारी मतोंसे जिताए।
एकरिंग….
साऊथ सेन्ट्रल रेल्वे मजदूर युनियन के चुनाव की मिटिंग नांदेड रेल्वे मंडल स्तर के संमेलन डिवीजन सेक्रेटरी कॉ. टि. मणीकुमार के अध्यक्षता में संपन्न हुइ। रेल्वे स्टेशन कार्यालय नांदेड में इस संमेलन को साऊन सेंट्रल रेल्वे मजूदर युनियन / AFIR के महामेमरी कॉ. सि.एच. शंकर राव ने संबोधित किया और संघठन को दिनांक 4,5, एवं 6 दिसंबर 2024 को होणे वाले जनरल इलेकसेन में भारी मतों से जीतवाये। चुनाव चिन्ह लाल झेंडा पर मुहर लगाकर जिताने कि अपिल की है।
साऊ सेंट्रल रेल्वे मजदूर यूनियन / AIRF संगंठण के सभी कॉम्रेड्स के लिए क्या किया है और क्या करेगा यह विस्तार में बताया ।
① रेल की शुरुवातसे 1956 तक कोई भी पेशेंन नहीं थी।
जिसे संधटॅन ने संघर्ष कर के हासिल किया। ② संघठण ने हमेशा वेतन आयोग कि नियुक्ती और क्रियान्वयन के 8वे वेतन के लिये संघर्ष चल रहा हे ।
③ संघठन ने 1974 में हडताल के माध्यम से बोनस और PLB प्राप्त किया है।
④रेल्वे कर्मी यौ के बचोंको LARGES स्किम शुरु की ।
⑤ ट्रेंडमेन को LDCE ओपेन टु औल करेगा।
⑥ सभी सिजन में दो पेट्रोलसेल दिलाभगा। ग्रेड में बढायेगा ।
7) 8वें वेतन आयोग के लिए संघर्ष जारी है ।
8 ) हडताल 1960, 1968, 1974 में कई नेता शहीद हुए।
[16/10, 7:26 pm] Hello: इस प्रोग्राम में डिव्हीजनल प्रेसिडेंट सी.के. खंडारे, सी. सी. एम. संतोष बरुडे, डायरेक्टर कपिल थोरात, डि व्ही देसार मीना कोटूराम , नितिन चव्हाण चेअरमेन, कॉ. संजय श्रीवास्तव जी , काँ.गायकवाड सर, कॉ, रेचल मॅडम, से, प्रविण हनुमते, कॉ डोंगरे S.P, कॉ. शेख सिकदर कॉ. काशीम पिरा, सभी बैच के सेक्रेटरी, प्रेसिडेन्ट एवं शेकंडो कर्मचारी संमेलन में सामिल हुए।
ईव प्रोग्राम का संचलन कॉ. संतोष बरुड़े ब्रंच सेक्रेटरी नांदेड ओपन लाईन ईनोंने किया।
• सभी का धन्यवाद प्रविण हनुवते ने किया । रिपोटर भारत वानरे नांदेड