कर्नाटक हाई कोर्ट के जज के फैसले के विरोध में कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन
सहारनपुर: कर्नाटक हाई कोर्ट के जज द्वारा मस्जिद में ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने वाले आरोपी को बाइज़्ज़त बरी किए जाने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने आज जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य न्यायाधीश को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गुलशेर आलम और महानगर अध्यक्ष आरिश सिद्दीकी की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने न्यायालय के फैसले का विरोध जताया और इसे धर्मस्थल की पवित्रता के खिलाफ बताया।
कांग्रेस नेताओं का कहना था कि मस्जिदें इबादत की जगह होती हैं, और वहां इस प्रकार की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ज्ञापन में मुख्य न्यायाधीश से मामले पर पुनर्विचार करने और फैसले पर संज्ञान लेने की मांग की गई है।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष मुज़फ्फर अली, महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा, जिला उपाध्यक्ष निक्कू, महानगर उपाध्यक्ष तौसीफ राणा, जमशेद मोनी, फैज़ान मंसूरी सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट एलिक सिंह एडिटर
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़
8217554083