A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछिंदवाडाजबलपुरडिंडोरीनरसिंहपुरबालाघाटभोपालमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

*मोहगाँव जनपद पंचायत सभागार में हुआ कृषक संगोष्ठी का आयोजन*

#वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़

मंडला MP हेमंत नायक

*किसानों को गई नि:शुल्क बीज किट का वितरण*

मोहगांव मंडला न्यूज़:–मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों के लिए महत्वाकांक्षी योजना संचालित कर रही जिससे किसानों को सभी योजनाओं का लाभ मिल सके। इसी तारतम्य में सब मिशन आँन एग्रीकल्चर एक्सचेंज ” आत्मा” अंतर्गत जिले के जनपद पंचायत मोहगाँव सभागार में 22 अक्तूबर को ब्लाक स्तरीय कृषक संगोष्ठी का आयोजित की गई जिसमें किसानों को रवि सीजन के विषय पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आर के मंडाले ने विस्तार से जानकारी दी गई, वही मंचासीन जिला पंचायत सदस्य शिव पुषाम, जनपद पंचायत अध्यक्ष गत सिंह भवेदी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष शिव कुमार मिश्रा, जनपद पंचायत सदस्य बोध सिंह मरकाम, जनपद पंचायत सीईओ अजीत बर्वा सहित अन्य मंचासीन अतिथियों ने किसानों को सम्बोधित किया गया। उन्नतशील कृषक सुनील झारिया ने किसानों को अपने द्वारा कर रहे तकनीकी खेती के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि एक एकड़ जमीन में किस विधि से खेती करें जिससे की अधिक से अधिक लाभ मिल सके। मंचासीन अतिथियों के कर कमलों से कृषकों को निःशुल्क मसूर बीज किट का वितरण किया गया।

*ब्लाक स्तरीय कृषक सलाहकार समिति का गठन*

कृषक संगोष्ठी में कृषकों के सहमति से ब्लाक स्तरीय कृषक सलाहकार समिति का गठन किया गया जिसमें कुल 25 पदाधिकारी व सदस्यों का चयन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद सुनील झारिया का सर्वसम्मति से चयन किया गया। वही वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आर के मंडाले समिति के सचिव होंगे। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य शिव पुषाम, जनपद पंचायत अध्यक्ष गत सिंह भवेदी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष शिव कुमार मिश्रा, जनपद पंचायत सदस्य व जनपद कृषि सभापति गोंदिया परते, जनपद पंचायत सदस्य श्रवण परते, जनपद पंचायत सदस्य बोध सिंह मरकाम, जनपद पंचायत सदस्य प्रेम लता उइके, राम कुमार धूमकेती, सीईओ अजीत बर्वा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आर के मंडेला, समाज सेवी राजेश चक्रवर्ती व कृषि विभाग के समस्त अधिकारी- कर्मचारी, जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी एवं कृषक बंधु भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!