
* वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ फिरोजाबाद*
पुलिस टीम द्वारा शातिर लुटेरा मैनपुरी के हिस्ट्रीशीटर यादवेन्द्र उर्फ मोना को पुलिस मुठभेड के दौरान किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस एवं चोरी की गयी एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद,यादवेन्द्र उर्फ मोना थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी का हिस्ट्रीशीटर (हिस्ट्रीशीट – 03बी) अभियुक्त है जनपद फिरोजाबाद, और मैनपुरी एवं जनपद एटा में गम्भीर धाराओं में 30 अभियोग पंजीकृत,
थाना सिरसागंज पुलिस के साथ हुई मुठभेड़.
*जिला रिपोर्टर नितिन उपाध्याय फिरोजाबाद*