A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

50 कुंटल मिलावटी खोवा बरामद

त्योहार के समय खपाने की थी तैयारी

 

आजमगढ़। एसडीएम सदर, सीओ सिटी और एफडीए की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार की देर रात शहर कोतवाली क्षेत्र के हर्रा की चुंगी के समीप धर्मू नाला के पास दो मिठाई की फैक्टरी पर छापा मारा। छापेमारी में लाखों का माल बरामद किया गया।फैक्टरी में खराब और मिलावटी मिठाइयां बनाई जा रही थीं। अधिकारियों ने फैक्टरी से 50 क्विंटल खोवा के साथ खराब मिठाइयां और अन्य सामग्री बरामद करते हुए उसे जब्त कर लिया। इस दौरान 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए माल की कीमत लाखों में बताई जा रही है। त्योहारों पर नकली व सिंथेटिक मिठाइयों की पूरी खेप जनपद में खपाने की तैयारी थी। फैक्ट्री से भारी मात्रा में तैयार नकली मिठाई बरामद हुईं। इसमें रसगुल्ला, मिल्क केक, सोनपापड़ी, हलुआ के साथ ही छेने के अन्य मिठाइयों के ब्रांड मौजूद थे। इस दौरान अवैध रूप से गुणवत्ताहीन मिठाइयां बनी पाई गई। जिसे टीम ने अपने कब्जे में ले लिया।

एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि इस कार्रवाई में लगभग 50 कुंतल खोवा बरामद किया गया। मौके से 12 लोगों को गिरफ्तार में किया गया है। भारी मात्रा में पेंट, सोडियम फार्मेल्डिहाइड बरामद हुआ है। जिसे मिलाकर इनके द्वारा खोवा तैयार किया जाता था। इन लोगों से कई जाने माने दुकानदारों द्वारा भी खोवा आदि की खरीद की जाती थी। जो लोग गिरफ्तार हुए हैं उनसे पूछताछ की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!