
मुरादाबाद के नगरीय और ग्रामीण इलाके में बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। शनिवार को बुखार से पीड़ित दो छात्रों की जान चली गई है। दोनों को पांच दिन से पहले बुखार आया था, इलाज करने पर भी कोई राहत नहीं मिल सकी। कुंदरकी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम इमरतपुर उधौ निवासी छात्र उस्मान (18) पुत्र रईस अहमद मुरादाबाद के हिंदू डिग्री काॅलेज में पढ़ रहा था और वह बीए प्रथम वर्ष का छात्र था।
बताते हैं कि पांच दिन पहले छात्र उस्मान को बुखार आया था। परिजनों ने सामान्य बुखार मानकर पहले स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराया। आराम नहीं मिलने पर उसे मुरादाबाद ले गए। शनिवार को छात्र ने दम तोड़ दिया। वहीं मुरादाबाद-आगरा हाईवे से सटे ग्राम हुसैनपुर हमीर में कक्षा दो के छात्र डेविड (9) पुत्र राकेश उर्फ रिंकू की भी बुखार से मौत हो गई।डेविड की एक सप्ताह से तबीयत खराब चल रही थी। उसका मुरादाबाद के कई अस्पतालों में इलाज चला लेकिन जान नहीं बच सकी। मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कुंदरकी क्षेत्र में मात्र चार दिन में ग्राम डोमघर, सीलपुर, इमरतपुर उधौ और हुसैनपुर हमीर में बुखार के प्रकोप से तीन छात्राें समेत चार लोगों की मौतें हो चुकी हैं।
बुखार आने पर जोड़ों में सूजन और दर्द शिकायत
कुंदरकी। तेज बुखार के साथ शरीर में दर्द और जोड़ों पर सूजन की शिकायत सामने आ रही है। प्लेटलेट्स डाउन हो रही हैं। कुंदरकी सीएचसी के अलावा डींगरपुर, रतनपुर कला, महलौली, मैनाठेर और हरियाना पीएचसी और हेल्थ एंव वेलनेस सेंटरों पर मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
वहीं निजी अस्पतालों में बड़ी संख्या में मरीज इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं। कुंदरकी सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सौरभ बरतरिया का कहना कि मौसम बदल रहा है जिसके चलते वायरल का प्रकोप है इसलिए लोगाें को अपने स्वास्थ्य को लेकर जरूरी सावधनियां बरतनी चाहिए, बदलते मौसम में लापरवाही स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं हैं मौ दीन रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद