पांच के विरुद्ध अपहरण की रिपोर्ट दर्ज
इगलास के थाना छर्रा के गांव सिरसा निवासी पुष्पेंद्र पुत्र भूरी सिंह का कहना है कि कोतवाली क्षेत्र के गांव मिर्जापुर निवासी उसके मामा श्रीपाल पुत्र निरंजन सिंह को गांव के ही लोकेश पुत्र मनीराम , अनिल कुमार उर्फ प्रधान पुत्र छत्रपाल निवासी गांव चूहरा मजरा साथिनी , रविंद्र कुमार पुत्र हरगोविंद्र निवासी मिर्जापुर , सोनू पुत्र बच्चू सिंह निवासी संगीला व एक अज्ञात विगत 13 अगस्त को घर से बुलाकर ले गए थे । मामा तीन लाख घर से ले गए हैं । अपहरण के उपरांत उनके बैंक खाते से भी धनराशि निकाली गई है । भांजे ने किसी भी प्रकार की अनहोनी की आशंका भी व्यक्त की है । विदित रहे कि पूर्व में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी । इस संबंध में सीओ राजीव द्विवेदी ने बताया कि अपहृत के भांजे के प्रार्थना पत्र पर मामला पंजीकृत किया गया है । प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखकर घटना का जल्द अनावरण करने लिए टीम गठित कर दी गई है ।