A2Z सभी खबर सभी जिले की

*खबरदार मिठाई के साथ डिब्बा तोलने पर देना पड़ेगा पांच हजार जुर्माना *

*खबरदार मिठाई के साथ डिब्बा तौलने पर देना पड़ेगा पांच हजार जुर्माना*

*टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं ग्राहक*

लखनऊ। यूपी सरकार अब घटतौली पर अंकुश लगाने के प्रयास में है। मिठाई के साथ डिब्बा तौलने पर अब दुकानदार को पांच हजार रुपया तक जुर्माना देना पड़ सकता है। अगर दुकानदार आपको गत्ते के डिब्बे के साथ मिठाई तौलकर देता है तो तत्काल आप इसकी शिकायत करें, संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सामानों की घटतौली की शिकायत को लेकर सरकार काफी गंभीर है। घटतौली करने वालों के खिलाफ सरकार के निर्देश पर बाट माप विभाग ने कार्रवाई की रणनीति बनाई है। बाजार में सामान खासकर मिठाई लेते समय काफी दुकानों पर देखा जाता है कि जितनी महंगी मिठाई होती है, उतना ही डिब्बे का मूल्य लगता है। यह खेल काफी समय से चल रहा है। खासकर

  1. त्योहारों के समय तो मिठाई की मांग बढ़ने पर मिठाई के साथ डिब्बे का वजन तौलने की संभावना बढ़ जाती है। जैसे डिब्बे का वजन अगर 50 से 100 ग्राम है तो ग्राहक को इतनी मिठाई लगभग दो या तीन पीस मिठाई कम मिलती है सरकार द्वारा अभियान चलाकर घटतौली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया है।

 

 

 

 

 

 

 

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!