बिज़नेस:- धनतेरस के नज़दीक आते ही कई निवेशक सोने को एक विश्वसनीय संपत्ति के रूप में देखते हैं. जहां डिजिटल गोल्ड ने लोकप्रियता हासिल कर ली है, जिसे कागज का सोना यानी पेपर गोल्ड भी कहा जाता है. यह उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प होता है, जिन्हें सोना को सुरक्षित रख पाने में समस्या आती है. अब यहां सवाल ये खड़ा हो रहा है कि पेपर गोल्ड में व्यक्ति के पास कितने तरह के विकल्प मौजूद हैं. क्या डिजिटल गोल्ड एकमात्र ऑप्शन है? तो इसका जवाब है- नहीं. डिजिटल गोल्ड के अलावा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, गोल्ड ईटीएफ और गोल्ड म्यूचुअल फंड भी पेपर गोल्ड के विकल्प हैं. तो चलिए एक-एक कर उनके बारे में समझ लेते हैं.
गोल्ड ETF में कर सकते हैं निवेश
गोल्ड ETF ऐसे फंड हैं जो फिजिकल सोने में निवेश करते हैं और नियमित शेयरों की तरह स्टॉक एक्सचेंजों पर कारोबार किए जाते हैं. गोल्ड ETF खरीदने के लिए आपको रजिस्टर्ड स्टॉकब्रोकर के साथ डीमैट और ट्रेडिंग खाता होता है. आज के समय में निप्पॉन इंडिया गोल्ड ETF, HDFC गोल्ड ETF या ICICI प्रूडेंशियल गोल्ड ETF जैसे लोकप्रिय गोल्ड ETF बाजार में मौजूद हैं. आप खुद से रिसर्च कर किसी में निवेश कर सकते हैं.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड है विकल्प
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2015 में शुरू हुई थी. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड आरबीआई सरकार की ओर से जारी करता है, इसलिए इसकी सरकारी गारंटी होती है. इसमें निवेश पर गारंटीड रिटर्न मिलता है. इसमें निवेश पर सालाना 2.5 फीसदी ब्याज मिलता है. यह पैसा हर 6 महीने पर निवेशकों के बैंक अकाउंट में डाल दिया जाता है. एसजीबी की पहली किस्त 30 नवंबर, 2015 को आई थी. यह नवंबर 2023 में मैच्योर हो गई. एसजीबी स्कीम की 2016-17 की सीरीज 1 अगस्त 2016 में आई थी. यह सीरीज अगस्त 2024 में मैच्योर करने जा रही है. हालांकि इसमें 8 साल का लॉक इन पीरियड होता है यानी इससे पहले आप इससे पैसा नहीं निकाल सकते हैं. मगर लॉक इन पीरियड के बाद मैच्योरिटी पर इनकम टैक्स छूट के साथ 2.5% का सुनिश्चित रिटर्न मिलता है.
गोल्ड म्यूचुअल फंड में लगा सकते हैं पैसा
गोल्ड म्यूचुअल फंड मुख्य रूप से गोल्ड ETF में निवेश करते हैं और सोने में निवेश करने का एक इनडायरेक्ट तरीका प्रदान करते हैं. एचडीएफसी गोल्ड फंड या एसबीआई गोल्ड फंड जैसे विभिन्न गोल्ड म्यूचुअल फंड में आप निवेश कर सकते हैं. कभी भी बिना खुद से रिसर्च किए निवेश ना करें. आप सीधे म्यूचुअल फंड की वेबसाइट या ग्रो या जीरोधा जैसे प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए निवेश कर सकते हैं.