A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

बाघमारा अनुमंडल थाना क्षेत्र में अवैध पटाखे दुकान में धड़ल्ले से बेची जा रही है पटाखे

*◆आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए मनाएं पर्व__उपायुक्त ___ दीपावली को लेकर जिन भी दुकानदारों को पटाखे बेचने का लाइसेंस निर्गत किया गया है उनके गोडाउन की जांच अवश्य कर लें कि वह सुरक्षा मानकों का ध्यान रख रहे हैं या नहीं।
*हैदराबाद का वायरल वीडियो में लोग दिवाली के लिए पटाखे खरीद रहे थे तभी धमाका के साथ भगदड़ हुई है जो हैदराबाद का डराने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल*
दिवाली के मौके पर पटाखे कि खरीदारी थाना क्षेत्र में अवैध पटाखे दुकान में हो रहीं हैं, यहाँ लाइसेंसी पटाखे की दुकान की संख्या तीन है और उन सभी दुकानों में सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए अग्निरोधक लगाएं गए है,लेकिन बिना सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दर्जनों की संख्या में पटाखे की दुकान खोल कर बैठे है,
सवाल उठ रहा है जिस प्रकार कतरास शहर के बीचों बीच ठेले ओर दुकानाे के बाहर सेल लगाकर पटाखे बेचे जा रहे है और ऐसे में कोई अनहोनी घटना घट जाती है तो इसकी जिम्मेवार कोन होगा, क्योंकि कतरास बाजार में लगभग आसपास के सैकडो गांवों के लिए यह मुख्य मार्केट माना जाता है जिससे हमेशा यहां भीड़ भाड़ बनी रहती है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!