
Lakhimpur Kheri News: जिला अस्पताल में 12 घंटे में पहुंचे 49 मरीज, पटाखों से 4 लोग झुलसे
बंदे भारत लाइव न्यूज़ टीवी
जिला प्रमुख की खास रिपोर्ट
राहुल मिश्रा लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश
लखीमपुर खीरी/ ओयल। दिवाली पर लापरवाही से पटाखा व फुलझड़ी जलाने वाले लोग हादसे का शिकार हो गए। पटाखा से किसी का हाथ झुलस गया तो किसी के आंखों में धुआं जाने से समस्या बढ़ गई, तो वहीं कुछ लोग लापरवाही से वाहन चलाने पर सड़क हादसे का शिकार हो गए। जिला अस्पताल के इमरजेंसी में 12 घंटे में सभी प्रकार के 49 मरीज पहुंचे।
जिला अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ. अब्दुल कादिर ने बताया कि बृहस्पतिवार रात आठ से शुक्रवार सुबह आठ बजे तक 49 मरीज इमरजेंसी में पहुंचे। इसमें चार पटाखों की वजह से झुलसे हुए थे। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वहीं कुछ मरीज आंख की समस्या से पीड़ित आए थे। इसी तरह सड़क हादसे के 15 लोग घायल अवस्था में पहुंचे। इसमें दो लोग शराब की वजह से दुर्घटना ग्रस्त थे, जबकि 13 लोग सामान्य सड़क हादसों में घायल हुए थे।
वहीं मोहम्मदी सीएचसी पर मोहम्मदी कोतवाली के सिपाही मुजाहिद हसन का पटाखा फोड़ते समय हाथ झुलस गया था। उन्हें सीएचसी भेजा गया। वहीं गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चार झुलसे हुए लोग पहुंचे। दिवाली की रात आतिशबाजी के दौरान अनार फटने से 21 वर्षीय रंजीत गुप्ता निवासी मोहल्ला गढ़ी का हाथ बुरी तरह झुलस गया। रंजीत ने बताया कि दिवाली की रात वह आतिशबाजी कर रहा था तभी अचानक अनार फट गया और उसके दोनों हाथ झुलस गए।
आतिशबाजी के दौरान पटाखा, फुलझड़ी आदि की वजह से हल्के झुलसे छह लोग पहुंचे। धौरहरा सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर रवि सिंह ने बताया कि रात में दो लोग पटाखों की वजह से झुलसे हुए पहुंचे।