बिलारी में हुए हादसे में दो की माैत हो गई – फोटो : संवादडिलारी में शनिवार को ठाकुरद्वारा से मुरादाबाद जा रही प्राइवेट बस ने श्योदासपुर गांव के पास दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मां-बेटे की मौके पर मौत हो गई। अन्य बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद बस का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को एंबूलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिलारी पहुंचाया। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।मृतकों की पहचान अजीत (22) और उसकी मां प्रकाशो (50) पत्नी राजपाल, निवासी हंसूपुरा थाना डिलारी के रूप में हुई है। दूसरी बाइक पर सवार जावेद निवासी हंसूपुरा और फरमान निवासी सिकारपुर जनपद रामपुर घायल हुए हैं।
कार से बचने के प्रयास में ई-रिक्शा पलटा
कुंदरकी थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम पांच बजे कार से बचने के चक्कर में ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में दो बच्चे समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।संभल जनपद के चंदौसी थाना क्षेत्र के आटा निवासी अभय की बहन निशा भोजपुर के बीजना गांव में शुक्रवार शाम पांच बजे अभय अपनी बहन और भांजे-भांजी को ई-रिक्शा से लेकर घर लौट रहा था। कुंदरकी थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-चंदौसी रोड पर एक कार से बचने के प्रयास में ई-रिक्शा पलट गया।
हादसे में अभय (18) उसके चाचा धर्मेंद्र, भांजे हितिन (8) और आयुष (2) घायल हो गए, जबकि निशा और उसकी दोनों बेटियां मानसी व तनु बाल-बाल बच गईं। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवा दिया।मौ दीन रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद
रहती हैं।