महादलित समाज के उत्थान हेतु किया जा रहा कार्य समाज के संभ्रांत एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लिए अनुकरणीय है – प्रेम पंकज ललन
उदवंतनगर। जीवन में कुछ करने के लिए खुद सोचना होगा और उसके अनुरूप कार्य करना होगा। विकास के मार्ग में साधन बहुत दिनों तक बाधक नहीं बन सकती है। जरूरत सिर्फ एक बार ठान लेने की है, उसके बाद मंजिल खुद नजदीक दिखने लगता है। उपरोक्त बातें नवादाबेन गांव निवासी व लंदन में रहने वाले प्रवासी रजनीश कुमार सिंह ने आज “नई आशा” द्वारा प्रारम्भ सेतु केंद्र का उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहीं। उक्त केन्द्र श्री सिंह के सौजन्य से नई आशा द्वारा शुरू किया गया है।श्री सिंह ने कहा कि गरीबी में जन्म लेना कोई अपराध नहीं है लेकिन गरीबी में पल-बढ़कर अपने बच्चों को भी यथा-स्थिति में रखना बुरी बात है। उन्होंने कहा कि सभी महिला-पुरुष, युवा और बुजुर्ग अपने बारे में खुद सोचें, कि जीवन में कुछ करना है। उसके बाद रास्ता खुद तैयार हो जाएगा। कैट के जिला इकाई अध्यक्ष व आर नगर निगम मेयर प्रतिनिधि प्रेम पंकज उर्फ ललन ने कहा कि इस सेतु केंद्र में पढ़ाकर अपने बच्चों को स्कूल से जोडे। श्री पंकज ने कहा कि भीम सिंह भवेश द्वारा महादलित समाज के उत्थान हेतु किया जा रहा कार्य समाज के संभ्रांत एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लिए अनुकरणीय है। जिला पार्षद सोनू रजक ने कहा कि इस टोला के विकास के लिए मैं हर संभव सहयोग करूंगा। नई आशा के संरक्षक डॉ भीम सिंह भवेश ने कहा कि इस मुसहर टोला में 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को सेतु केंद्र के माध्यम से विद्यालय से जोड़ा जाएगा। साथ ही आधार कार्ड, पेंशन, मृत्यु प्रमाण-पत्र सहित पेयजल आदि समस्याओं के समाधान के लिए भी चरणबद्ध कार्यक्रम किया जाएगा। मौके पर पूर्व पलिस उपाधीक्षक जीएम कुमार, मिताली मोहन, विश्रुत सिंह, विराज सिंह, मोनु सिंह, अनुरूद्ध सिंह, प्रकाश बजरंगी, अमित सिंह गौतम, उत्तम सिंह अखिलेश प्रसाद एवं प्रेम कुमार आदि थे। धन्यवाद ज्ञापन नीरज मिश्र ने किया।