कुशीनगर । विशुनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चाफ भेड़ीहारी टोला निवासी श्यामसुंदर (उम्र 30 वर्ष) की पिकप की ठोकर लगने से बुधवार को करीब 3 बजे शाम को घटना स्थल पर ही मौत हो गयी । जिनकी पी.एम के बाद वृहस्पतिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया । मिली जानकारी के अनुसार मृतक श्यामसुंदर अपने ससुरार, जरार से वापस घर आ रहे थे की पडरी-महदेवा रोड पर एक तेज रफ़्तार अनियंत्रित पिकप ने श्यामसुन्दर की बाईक में ठोकर मार दिया, जिससे श्यामसुंदर की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गया। इसकी सूचना परिजनों की मिली तो रोने – बिलखने लगे तथा स्वजन घटना स्थल पर पहुचे, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । मृतक की पत्नी सुनीता की रो – रो कर बुरा हाल है इनके दो बेटे है आर्यन 5 साल, अभिषेक 3 साल तथा बेटी अंशिका 1 वर्ष की है . इन लोगो के सर से बाप का साया उठ गया .मृतक के भाई बलिराम ने बताया की पिकप वाहन को चिन्हित कर लिया गया है, जिसका नम्बर युपी 57 टी 2932 है । बलिराम ने कोतवाली पडरौना पर एक प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है ।
2,581 Less than a minute