मंडला जिले के थाना मोहगांव अंतर्गत ग्राम बड़झार में एक युवक की सर्प डसने से मौत हो गई बता दें की मृतक हारेंद मलगाम मुन्ना लाल उर्फ तितरा मलगाम उम्र 35 वर्ष अपने खेत में सिंचाई वाले पाइप लाइन के काम कर रहा था उसी दौरान खेत में सर्फ ने दायां पैर में काट दिया सर्प काटने के कुछ समय बाद हारेंद्र मलगाम बेहोश हो गया परिवार जनों ने घटना की जानकारी तत्काल 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहगांव भेज दिया गया जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया अस्पताल में थाना मोहगांव को घटना की जानकारी दी गई तत्काल पुलिस स्टाफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहगांव पहुंच कर शव का पंचनामा बनाकर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिवार जनों को सुपुर्द कर दिया गया
2,548 Less than a minute