डेढ़ लाख श्रद्धालु पहुंचे बेलाउर, किया सूर्य को नमन
उदवंतनगर – लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के दूसरे दिन व्रतियों के उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ महाव्रत सम्पन्न हुआ। गुरूवार को छठ पूजा के प्रथम दिन व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया तथा सुख, समृद्धि , आरोग्य की मंगल कामना किया। गुरूवार को बेलाउर सूर्य मंदिर परिसर में लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालु छठ व्रत करने पहुंचे तथा सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया व छठी मइया को नमन किया । बेलाउर सूर्य मंदिर पहुंचने वाले व्रती माथे पर दऊरा लिए पहले सूर्य मंदिर का परिक्रमा किए उसके बाद अपने घाट पर चले गए।यह सिलसिला सुबह से ही चलता रहा।दिन में दो बजे से ही व्रती भैरवानंद पोखरा के जल में प्रविष्ट किए और अर्घ्य के समय का इंतजार करने लगे। पोखरा के चारों ओर का घाट व्रतियों से भरा पड़ा था। मंदिर परिसर में चारों ओर व्रती ही व्रती नजर आ रहे थे।अर्घ्य के समय तक व्रतियों के आने का सिलसिला जारी रहा। मंदिर परिसर में छठ गीत सुनाई पड़ रहे थे। वहीं व्रती महिलाएं सस्वर कंठ से छठ गीत गाते हुए मंदिर परिसर में पहुंच रही थी। पुरूष वर्ग माथे पर दऊरा लिए आगे बढ़ रहे थे। मंदिर पहुंचे व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया व स्वजनों के सुख, समृद्धि, आरोग्य के साथ ही जगत के कल्याण की मंगल कामना किया। मंदिर प्रबंधन समिति ने दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के बेलाउर पहुंचने का दावा किया। वहीं बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालु बेलाउर पहुंचे और भगवान सूर्य को नमन किया।