सारंगढ़ संवाददाता -चित्रसेन घृतलहरे,09नवंबर 2024//सारंगढ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदलअब सारंगढ़ की एडीशनल एसपी निमिषा पांडेय होंगी निमिषा पांडेय वर्तमान में जशपुर जिले की बगीचा में एसडीओपी के पद पर कार्यरत है।साथ ही बीजापुर में पदस्थ एसडीओपी अकीक खोखर का स्थानांतरण कोरबा में और बिलासपुर डीएसपी उदयन बेहार को बिलासपुर का ही एडिशनल एसपी बनाया गया है,और बलरामपुर से डीएसपी जितेंद्र खूंटे को जांजगीर चाम्पा में स्थानांतरित किया गया है।
2,556 Less than a minute