संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा भवनाथपुर से भोजपुरी सुपरस्टार और पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ ‘निरहुआ’ ने शनिवार को मकरी पंचायत के तालाब मैदान में भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया[video_player file=”https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2024/11/video_20241109_165540_edit.mp4″]।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का पूरे विश्व में डंका बज रहा है और आतंकवादी गतिविधियाँ बंद हो चुकी हैं। निरहुआ ने भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाकर राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए भानु प्रताप शाही के कमल छाप पर बटन दबाने की अपील की।
विधायक भानु प्रताप शाही ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि उनके विरोधियों ने चुनाव में साजिश के तहत उन्हें रोकने का प्रयास किया है, लेकिन जनता उन्हें जीत से नहीं रोक सकती। उन्होंने ताहिर अंसारी पर युवाओं को डराने और चुनाव में गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता इसका मुँहतोड़ जवाब देगी। शाही ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर आरक्षण को लेकर झूठ फैलाने का भी आरोप लगाया।
इस अवसर पर विधायक अनिल मौर्य, जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, पूर्व सांसद घूरन राम और अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे।