साले -बहनोई ने हड़पे 1.22 लाख , मुकदमा दर्ज , पुलिस जांच में जुटी
अलीगढ़ के थाना सासनीगेट में एक युवक ने साले व बहनोई पर धोखाधड़ी से थोक में केला लेकर रुपये न देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है । जयप्रकाश गुप्ता निवासी गांधीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि पुराना हाथरस अड्डा आगरा रोड पर उसका केले थोक का व्यापार है । कुछ दिन पहले विपिन सोनकर निवासी एलमपुर सरकारी क्वार्टर माल जाता था । 25 सितंबर 2024 को विपिन अपने साले आदित्य राय उर्फ विनीत व ससुर के साथ आया और कहने लगा की राजू भाई मेरा काम चालू करवा दो । अब हम जीजा – साले मिलकर काम करेंगे । गारंटी हमारे ससुर की रहेगी , तुम्हारा कोई पैसा नहीं रहेगा । इस पर वह विपिन और विनीत की बातों में आ गया और उन्हें माल देने लगा । कई बार विपिन उसके यहां से माल गया और 1,22,310 रुपया रोक लिया । आरोप है कि पैसे मांगने पर विपिन व आदित्य पिछले कई दिनों से गुमराह कर रहे हैं । और तरह – तरह के बहाने बना रहे हैं । किसी दूसरे नंबर से बात करने पर फोन पर अभद्रता कर रहे हैं । आरोप है कि दोनों झूठ बोलकर उसके 1,22,310 रुपये हड़प लिए हैं । प्रभारी निरीक्षक सासनीगेट ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है ।